उत्साह और उमंग के साथ नववर्ष का स्वागत
नववर्ष 2025 के स्वागत में बुधवार को जिले भर में जश्न का माहौल रहा. लोगों ने उत्साह व उमंग के साथ नये साल का स्वागत किया़ नये साल के आगमन पर लोगों ने जमकर मस्ती की.
कोडरमा. नववर्ष 2025 के स्वागत में बुधवार को जिले भर में जश्न का माहौल रहा. लोगों ने उत्साह व उमंग के साथ नये साल का स्वागत किया़ नये साल के आगमन पर लोगों ने जमकर मस्ती की. पिकनिक का आनंद भी उठाया. जिले भर के विभिन्न पिकनिक स्पॉट गुलजार दिखे. सबसे ज्यादा भीड़ तिलैया डैम, जवाहर घाट व इसके आसपास दिखी. लोग भारी संख्या में तिलैया डैम में पिकनिक मनाने के साथ ही हसीन वादियों का दीदार करने व बोटिंग का आनंद लेने पहुंचे. इसके अलावा अन्य पिकनिक स्पॉट वृंदाहा वाटर फॉल, झरनाकुंड, सतगावां के पेट्रो जल प्रपात, कोडरमा के फुलवरिया व डुमरियाटांड़ जंगल, मरकच्चो के पंचखेरो डैम आदि जगहों पर भी लोग पहुंचे और नये साल का जश्न मनाया. पिकनिक को लेकर सुबह में बाजार में सामान खरीदने को लेकर भी लोगों की भीड़ दिखी. सबसे ज्यादा बिक्री मटन, चिकन व मछली की हुई. मांसाहारी लोगों ने जहां इसका सेवन किया. वहीं शाकाहारी के शौकीन लोगों ने पनीर, मिठाई व अन्य व्यंजन का आनंद लिया. इन सबके बीच लाल परी शराब के शौकीन भी कम नहीं दिखे. इससे पहले मंगलवार की रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 बजे पर पहुंची, लोगों ने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व अन्य को नववर्ष की बधाई देना शुरू किया. यह सिलसिला बुधवार को दिन भर चला. देर रात शहर के कुछ होटलों व क्लबों में नववर्ष का जश्न अलग अंदाज में मनाया गया. बुधवार की सुबह होते ही कई लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान से सुख-समृद्धि व नववर्ष के मंगलमय होने की कामना की. जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम, नवलशाही के पास स्थित चंचालिनी धाम, सतगावां के घोड़सीमर धाम, चंदवारा के दोमुहानी पुतो में स्थित बैकुंठ धाम के अलावा तिलैया के सामंतो काली मंदिर, स्टेशन के पास स्थित काली मंदिर, हनुमान मंदिर व अन्य जगहों पर पूजा अर्चना को लेकर भीड़ दिखी.
तिलैया डैम में उमड़ी भीड़, बोटिंग का लिया आनंद
चंदवारा. प्रखंड के तिलैया डैम व जवाहर घाट के आसपास नववर्ष के पहले दिन काफी भीड़ रही. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौकस रहा. कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए वरीय पदाधिकारी खुद निरीक्षण करते दिखे. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर महिला व पुरुष पुलिस बल को जगह-जगह तैनात किया गया था़ चंदवारा अंचलाधिकारी अशोक कुमार भारती, बीडीओ अजित कुमार मिश्रा व डैम ओपी प्रभारी नवीन पांडेय डैम के पास बोटिंग एरिया व अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. डैम जाने वाले रास्ते में वाहन चेकिंग अभियान दिन भर चला.लोगों ने परिवार के साथ पिकनिक का आनंद लिया, जबकि कई लोगों ने बोटिंग की़ बच्चों ने पार्क में झूला आदि का आनंद उठाया व नववर्ष के आगमन पर मस्ती की़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है