जांच के लिए आश्रम विद्यालय पहुंचे कल्याण पदाधिकारी

खंड के चोपनाडीह में संचालित आश्रम विद्यालय में कुव्यवस्था की खबर प्रकाशित होने बाद गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी अनूप कुजूर ने विद्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान और भी कई गंभीर मामले सामने आये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:53 PM
an image

मरकच्चो. प्रखंड के चोपनाडीह में संचालित आश्रम विद्यालय में कुव्यवस्था की खबर प्रकाशित होने बाद गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी अनूप कुजूर ने विद्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान और भी कई गंभीर मामले सामने आये. निरीक्षण के दौरान शिक्षिकाओं ने जिला कल्याण पदाधिकारी के समक्ष विद्यालय संचालक विष्णु कुमार पर अश्लील बातें करने और मैसेज करने का आरोप लगाया़ उन्होंने बताया कि विरोध करने पर विद्यालय से निकालने की धमकी दी जाती है़ वहीं विद्यालय में पहले रसोइया रही महिला ने निरीक्षण में आये पदाधिकारी को बताया कि उनका भी कई माह का वेतन संचालक द्वारा रख लिया गया है़ पैसा मांगने पर संचालक अश्लील बात करते हुए मिलने के लिए अन्य जगह बुलाने का दबाव बनाता है़ महिला ने बताया की संचालक उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजा करता था़ निरीक्षण के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं का खान-पान असंतोषजनक होने की बात सामने आयी है़ साथ ही विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को मासिक वेतन नहीं मिल रहा है़ ऑफिस भी खुला नहीं रहने के कारण शिक्षक हाजिरी भी नहीं बना पाते़ ऐसी कई कमियां निरीक्षण में मिली हैं. उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय का संचालन एनजीओ के माध्यम से किया जा रहा है़ एनजीओ के लोगों का पक्ष लेने के बाद उचित कार्रवाई करेंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version