पुआल की झोपड़ी में बैठ कर पी रहे थे सिगरेट, दो झुलसे

पुआल की झोपड़ी में बैठ कर पी रहे थे सिगरेट, दो झुलसे

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 8:12 PM

कोडरमा. बिहार के बसकटवा जंगल के पास पुआल की झोपड़ी में बैठ कर सिगरेट पीना दो लोगों को भारी पड़ा़ अचानक दोनों लोग झुलस गये. झुलसे हुए लोगों की पहचान मोनू कुमार (पिता राम आशीष पासवान) व सूरज कुमार (पिता स्व राम शीला प्रजापति) के रूप में की गयी. दोनों मानपुर (कुंवर टोली) थाना मुफस्सिल गया (बिहार) के रहने वाले हैं. दोनों को झुलसने के बाद इलाज के लिए ट्रेन से भेजा गया, तो आरपीएफ ने मदद कर इन्हें अस्पताल भेजा़ कोडरमा आरपीएफ के अनुसार, बुधवार को सूचना मिली कि बंसकटवा के पास जंगल में आग लगने से दो व्यक्ति झुलस गये हैं. इन्हें ट्रेन नंबर 13553 अप से भेजा जा रहा है़ दोनों व्यक्ति का उचित इलाज कराया जाये. सूचना के बाद उक्त गाड़ी पहाड़पुर स्टेशन पर 13:35 बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर जैसे ही रूकी, पहाड़पुर कैंपिंग ड्यूटी में तैनात बल सदस्य ने दोनों व्यक्ति को उतार कर सदर अस्पताल फतेहपुर में भर्ती कराया़ यहां ऑन ड्यूटी डॉ प्रमोद कुमार निराला ने दोनों का उपचार कर एएनएमएम अस्पताल गया रेफर कर दिया़ झुलसे दो लोगों ने किसी भी परिवार का फोन नंबर नहीं बताया़ इनसे आग से जलने के विषय में पूछा गया, तो दोनों ने बताया कि हम एक पुआल की झोपड़ी में बैठ कर सिगरेट पी रहे थे, तभी अचानक हम लोगों का शरीर जलने लगा़

Next Article

Exit mobile version