14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसके सिर सजेगा ताज, आज खुलेगा राज

विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य शनिवार की सुबह आठ बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बागीटांड़ में होगा़ मतगणना के साथ ही यह साफ हो जायेगा कि कोडरमा का अगले पांच वर्ष तक विधायक कौन होगा़

कोडरमा़ विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य शनिवार की सुबह आठ बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बागीटांड़ में होगा़ मतगणना के साथ ही यह साफ हो जायेगा कि कोडरमा का अगले पांच वर्ष तक विधायक कौन होगा़ गत 13 नवंबर को संपन्न हुए मतदान में मतदाताओं ने किसके सिर पर ताज सजाया है, यह मतगणना के बाद पता चलेगा, पर अटकलों का बाजार शुक्रवार रात तक जारी रहा़ विधानसभा चुनाव में वैसे तो इस बार कोडरमा से 13 प्रत्याशी मैदान में थे, पर मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सह विधायक डॉ नीरा यादव, राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव व निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के बीच माना जा रहा है़ मतदान संपन्न होने के बाद से ही इन तीनों को मुख्य तौर पर जीत-हार के नजदीक माना जा रहा है़ कोडरमा विधानसभा के अंतर्गत आनेवाले चार प्रखंड कोडरमा सदर, डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां में पड़े मत के साथ पिछले कुछ दिनों से आकलन का दौर चलता रहा है़ कहीं से राजद को लीड मिलने की संभावना जतायी जा रही है, तो कहीं से भाजपा तो किसी जगह से निर्दलीय प्रत्याशी को लीड प्राप्त होने की संभावना जतायी जा रही है़ जानकार बताते हैं कि झुमरीतिलैया व डोमचांच में प्रत्याशियों को मिले मत जीत-हार में बड़ा फैक्टर निभा सकते हैं. हालांकि, जानकार यह भी मान रहे हैं कि जीत-हार का अंतर पिछली बार की तरह इस बार भी हो सकता है़ वैसे अब तक के अनुमान में तीनों प्रमुख प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है, पर इसमें से किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा, यह शनिवार को साफ हो जायेगा़ लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार भाजपा की डॉ नीरा यादव लगातार तीसरी जीत हासिल कर हैट्रिक लगायेंगी या राजद दस वर्षों के बाद अपनी खोई जमीन को वापस हासिल करने में सफल रहेगा या फिर कोडरमा के राजनीतिक इतिहास में पहली बार कोई निर्दलीय प्रत्याशी विधायक बनकर सामने आयेगा़ ज्ञात हो कि कोडरमा विधानसभा की मतगणना 22 राउंड में पूरी होने की उम्मीद है़ ऐसे में दोपहर बाद जीत-हार की तस्वीर काफी हद तक साफ हो सकती है़

समर्थकों-कार्यकर्ताओं से मिलती रही डॉ नीरा

मतगणना से एक दिन पूर्व शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सह विधायक डॉ नीरा यादव कोडरमा स्थित आवास पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं से मिलती रही़ डॉ नीरा ने मतगणना की तैयारी को लेकर जानकारी ली़ साथ ही मतगणना के दौरान पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने की बात समर्थकों, काउंटिंग एजेंट से कही़

शालिनी ने की बैठक, लगाया पौधा

मतगणना से एक दिन पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने नवलशाही स्थित अपने आवास पर काउंटिंग एजेंट व समर्थकों के साथ बैठक की़ इस दौरान काउंटिंग एजेंट को मतगणना की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने को कहा गया़ शालिनी ने अपने आवासीय परिसर में हरश्रृंगार का पौधा भी लगाया़

जेल में बंद हैं सुभाष, घर पर हुई पूजा-अर्चना

राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव चुनाव प्रक्रिया के दौरान मिली अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. उनकी अनुपस्थिति में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मतगणना की तैयारी में जुटे रहे़ सुभाष यादव के विशुनपुर रोड स्थित आवास पर शुक्रवार को पूजा-अर्चना भी हुई़

इन प्रत्याशियों के भाग्य से आज उठेगा पर्दा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें