शब-ए-बारात पर पूरी रात हुई इबादत

प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में गुरुवार को शब-ए-बारात यानी इबादत की रात बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:43 PM

मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में गुरुवार को शब-ए-बारात यानी इबादत की रात बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनायी गयी. रात भर सभी अकीदतमंदों ने मस्जिदों में कुरान की इबादत तथा नमाज अदा कर खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगी़ नफिल नमाज तस्वीह व कुरान की तिलावत पूरी रात होती रही़ मुसलमानों ने इबादत के साथ कब्रिस्तान पहुंच पूर्वजों के कब्र पर फातिहा पढ़ा और उनके भी मगफिरत की दुआ मांगी़ पुरुषों ने मस्जिदों में व महिलाओं ने घरों में खैर व बरकत की दुआ मांगी़ शाम की नमाज पढ़कर लोग इबादत में जुट गये थे़ इसका सिलसिला शुक्रवार की सुबह तक जारी रहा़ शब-ए-बरात का उत्साह गुरुवार की सुबह से ही देखा जा रहा था़ हलवा बनाने का सिलसिला सभी घरों में शाम को शुरू हो गया था़ दो दिन लोगों ने रोजा रखा़ साथ ही कुरान-ए-पाक की तिलावत की़ नमाज अदा करने के बाद मस्जिदों में शब-ए-बरात की विशेष नमाज अदा की गयी. वहीं दूसरी ओर अपने पूर्वजों को इसाले शबाब पहुंचाने के मकसद से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर मस्जिदों में इमाम से फातिहा करायी गयी और गरीबों के बीच बांटी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version