22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशनकार्ड की मांग को लेकर सीएम को लिखेंगे पत्र

प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत जानपुर के बाल मित्र ग्राम गुल्लीटांड़, सरहैता,कलीडीह, राणा टोला और मुस्लिम टोला के लोगों ने राशन कार्ड की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पास इ-मेल आइडी के माध्यम से भेजने की योजना बनायी

डोमचांच : प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत जानपुर के बाल मित्र ग्राम गुल्लीटांड़, सरहैता,कलीडीह, राणा टोला और मुस्लिम टोला के लोगों ने राशन कार्ड की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पास इ-मेल आइडी के माध्यम से भेजने की योजना बनायी. जानपुर पंचायत के समाजसेवी मोती सिंह ने बताया कि हमारे पंचायत में लगभग सौ की संख्या में ऐसे जरूरतमंद लोग हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है.

अधिकतर लोगों ने ऑनलाइन आवेदन भी कर रखा है, लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. कोरोना की वजह से जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है वे भुखमरी की कगार पर खड़े हैं. कलावती देवी ने बताया कि जिनके पास आठ चक्के की गाड़ी है उनके पास भी राशनकार्ड हैं. जैमूना खातून ने बताया कि मैं पिछले तीन सालों से राशन कार्ड बनवाने को लेकर पंचायत और प्रखंड का चक्कर लगा रही हूं.

इस आपदा में मेरी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. बड़ी मुश्किल से गुजारा हो रहा है. मो असलम अंसारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरी का काम भी ठप हो गया है. जानपुर ग्राम पंचायत के उप मुखिया मंसूर अली ने बताया कि हम लोग राशनकार्ड बनवाने को लेकर कई बार विभागीय चक्कर लगा चुके हैं लेकिन आज तक कोई भी ठोस पहल विभाग की तरफ से नहीं हुआ.

पंसस कुमारी ज्योति शिखा ने कहा कि इन गरीब परिवारों की समस्या का समाधान होना चाहिए. इस अवसर पर किरण देवी, शांति देवी, गणेश सिंह, पिंकी देवी, मुनिया खातून, कलीम अंसारी, विजय सिंह, सत्यार्थी फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ अंसारी, कृष्णा पासवान मौजूद थे.

posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें