चारों ओर बह रही है भक्ति के बयार
लोक आस्था और शुद्धता का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति कर साथ खरना संपन्न हुआ़ छठव्रतियों ने दिन भर निर्जला उपवास कर शाम को पूजा-अर्चना के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया़
कोडरमा बाजार. लोक आस्था और शुद्धता का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति कर साथ खरना संपन्न हुआ़ छठव्रतियों ने दिन भर निर्जला उपवास कर शाम को पूजा-अर्चना के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया़ इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया़ गुरुवार को जिले के विभिन्न छठ घाटों में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ दिया जायेगा़ वहीं शुक्रवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देकर पर्व का पारण होगा़ इसको लेकर जिले के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई कर आकर्षक रूप से सजाया गया़ वहीं विद्युत सज्जा करते हुए जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाये गये है. व्रतियों को छठ घाट जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए घाट जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई व प्रकाश की व्यवस्था की गयी है़
छठ पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था चाक चौबंद
उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने छठ पूजा को लेकर जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, संवेदनशील जगहों और छठ घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त की है़ छठ घाट और घाट जाने वाले प्रमुख मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है़ इसके अलावे पेट्रोलिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए विशेष गश्ती दल की व्यवस्था की गयी.गहरे जलाशयों वाले छठ घाटों में गोताखोर प्रतिनियुक्त
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित गहरे जलाशयों वाले छठ घाटों में गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिन छठ घाटों में गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, उसमें इंदरवा बस्ती छठ तालाब झुमरी तिलैया, चाराडीह छठ तालाब, राजा तालाब छठघाट, अरघौति नदी छठघाट बरसोतियाबर, विद्यापुरी छठ तालाब झुमरीतिलैया और कोरियाडीह छठ तालाब झुमरी तिलैया के नाम शामिल है़ इसके अलावे सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में गोताखोरों /तैराकों की व्यवस्था करने, जिला पर्यटन पदाधिकारी को सभी गोताखोरों को लाइफ जैकेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है