अंतर स्कूल कबड्डी की विजेता व उपविजेता टीमें पुरस्कृत
जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 10वीं कोडरमा जिला अंतर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन सीएच स्कूल मैदान में हुआ़ इसमें जिले भर से 36 टीमों ने भाग लिया़
कोडरमा. जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 10वीं कोडरमा जिला अंतर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन सीएच स्कूल मैदान में हुआ़ इसमें जिले भर से 36 टीमों ने भाग लिया़ अंडर-14 और अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया़ अंडर-17 बालिका वर्ग में कैलाश राय स्कूल की टीम विजेता बनी. वहीं ग्रिजली विद्यालय की टीम उपविजेता बनी. कैलाश राय स्कूल की परिधि सिंह को बेस्ट रेडर और ग्रिजली विद्यालय की संघमित्रा को बेस्ट डिफेंडर के खिताब से नवाजा गया. वहीं बालक वर्ग में ग्रिजली विद्यालय की टीम विजेता बनी. वहीं आरके प्लस टू स्कूल की टीम उपविजेता बनी. आरके प्लस टू स्कूल के प्रिंस कुमार बेस्ट रेडर और ग्रिजली विद्यालय के नवनीत आनंद बेस्ट डिफेंडर चुने गये. वहीं अंडर-14 वर्ग में बालक वर्ग में सेक्रेड हार्ट स्कूल विजेता और ग्रिजली इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता रही़ सेक्रेड हार्ट स्कूल के आदित्य कुमार को बेस्ट रेडर और ग्रिजली विद्यालय के अजीत कुमार को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मिला़ बालिका वर्ग में कैलाश राय स्कूल ने खिताब जीता, जबकि बीआर इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता रहा़ कैलाश राय स्कूल की बिंदु कुमारी बेस्ट रेडर और कैलाश राय स्कूल की परिधि सिंह बेस्ट डिफेंडर चुनी गयी. समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ संतोष कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया़ जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, तौफीक हुसैन, विजय कुमार साहू, जय गोपाल शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निदेशिका संगीता शर्मा ने विजेता टीम को 5,100 और उपविजेता टीम को 2,500 देने की घोषणा की़ मौके पर राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है