एकल विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
एकल विद्यालय कोडरमा प्रखंड द्वारा कोडरमा स्थित बागीटांड़ मैदान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें बालक व बालिकाओं ने 100, 200 और 400 मीटर की दौड़, ऊंची कूद व लंबी कूद में हिस्सा लिया.
कोडरमा. एकल विद्यालय कोडरमा प्रखंड द्वारा कोडरमा स्थित बागीटांड़ मैदान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें बालक व बालिकाओं ने 100, 200 और 400 मीटर की दौड़, ऊंची कूद व लंबी कूद में हिस्सा लिया. 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में आकाश कुमार प्रथम शिवम कुमार द्वितीय व प्यारेलाल तृतीय, 200 मीटर दौड़ में सुधांशु कुमार प्रथम, अंकुश कुमार द्वितीय व साजन कुमार तृतीय तथा 400 मीटर दौड़ में सूर्य कुमार प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय व अरविंद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं लंबी कूद में कृष्ण कुमार ने प्रथम, आशीष कुमार ने द्वितीय व चंदन कुमार ने तृतीय तथा ऊंची कूद में विवेक कुमार ने प्रथम, आशीष कुमार ने द्वितीय व राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में अनीशा कुमारी ने प्रथम, स्नेह कुमारी ने द्वितीय व राधिका ने तृतीय, 200 मीटर में प्रियंका कुमारी ने प्रथम, खुशबू कुमारी ने द्वितीय व स्नेहा कुमारी ने तृतीय तथा 400 मीटर की दौड़ में नेहा कुमारी ने प्रथम, सीमा कुमारी ने द्वितीय व स्नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग लंबी कूद में शिवानी कुमारी प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय व सीमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. ऊंची कूद में प्रथम स्थान पर सीमा कुमारी को मिला. एकल विद्यालय कोडरमा अध्यक्ष प्रवीण चंद्रा, डॉक्टर सौरभ कुमार व प्रदीप पांडेय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर कोमल कुमारी, नंदन कुमार, वैजयंती देवी, उषा कुमारी, नकली कुमारी, संगीता देवी, गुड़िया देवी, करुणा देवी, पुष्पा देवी, रिंकू देवी, पूनम देवी, विनिता देवी, ललिता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है