झुमरीतिलैया: कोडरमा शहर में एक बार फिर महिलाओं को झांसा देकर आभूषण ठगने का मामला शुरू हो चुका है. ताजा मामला सोमवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे का है़ एक महिला स्टेशन परिसर स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गयी थी. वहीं कथित एक बाबा द्वारा उसे बताया गया कि उसके पैर में दर्द रहता है और परिवार में भी विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं. इसे लेकर उक्त बाबा द्वारा उस महिला को पूजा की थाल में सारे आभूषणों को रख कर 51 कदम चल कर वापस आने के लिए कहा गया. महिला भी बाबा के झांसे में आ गयी.
जब वह 51 कदम चल कर लौट कर आयी, तब तक उक्त बाबा उसके आभूषणों के साथ फरार हो चुका था. मामले को लेकर पीड़िता तजनी देवी पति कृष्णा केसरी डॉक्टर गली झुमरीतिलैया निवासी ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उक्त बाबा द्वारा उनकी सोने की अंगूठी, कान की बाली एवं चेन को रख कर उसे 51 कदम आगे जाने की बात कही थी. जब वह लौट कर आयी, तब तक उक्त बाबा फरार हो चुका था़ आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Also Read: कोडरमा : झुमरीतिलैया में कूरियर कंपनी के कार्यालय से दिनदहाड़े एक लाख की लूट