कोडरमा में जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद महिला की हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

कोडरमा में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई. महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले में विभाग ने एक डॉक्टर को भी सेवा मुक्त कर दिया है.

By Kunal Kishore | May 19, 2024 7:50 PM

कोडरमा सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की रविवार को प्रसव के बाद मौत हो गई. इस दौरान महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. दोनों नवजात बच्चे सही सलामत है. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरकनगांगों निवासी राहुल यादव अपने 24 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी को प्रसव पीड़ा होंने के बाद शनिवार की शाम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर द्वारा सिजेरियन से महिला का प्रसव कराया गया. प्रसव के दौरान महिला ने दो बच्चों (एक लड़का एक लड़की) को जन्म दिया. रविवार की सुबह अचानक महिला का तबियत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हल्ला किया. मृतका के परिजनों ने कहा कि शनिवार शाम को जब मरीज को भर्ती कराया गया, उस समय वह ठीक थी. प्रसव होने के बाद उसका सही से इलाज नहीं किया गया. रात में कोई देखने नहीं आया, यदि सही से इलाज किया जाता तो महिला की मौत नहीं होती. परिजनों ने दोषी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे.

डॉक्टर समेत 3 स्वास्थ्य कर्मी सेवा मुक्त, 5 से स्पष्टीकरण

इधर, प्रसव के बाद महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड़ में दिखा. विभाग ने आरोपों में घिरे डॉक्टर सहित तीन स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा मुक्त कर दिया है, जबकि पांच अन्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मृतक महिला रात में ठीक थी, सुबह में मौत हुई है. उन्होंने कहा कि हो सकता है रात में मरीज की हालात बिगड़ी हो. इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपों में घिरे डॉ रहमान को सेवामुक्त कर दिया गया है. वहीं तीन स्वास्थ्य कर्मियों ओटी असिस्टेंट (आउटसोर्स कर्मी ) मदन कुमार मेहता, ट्रॉली मेन रंजन कुमार पांडेय और राहुल कुमार पर पैसे लेने के आरोप में सेवामुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा डॉ अंजली सिन्हा, पैरामेडिकल कर्मी संगीता कुमारी, जीएनएम ममता कुमारी, एएनएम ममता कुमारी, एएनएम संगीता कुमारी, पूनम कुमारी और जीएनएम कंचन कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Also Read : प्रसव के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत, चिकित्सकों पर गैर इरादतन हत्या का केस

Next Article

Exit mobile version