21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदर के हमले से महिला घायल

नल पर मुंह धो रही थी महिला

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के सहाना रोड में रविवार की सुबह बंदरों के झुंड ने एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया, जिसमें महिला घायल हो गयी़ परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है़ बताया जाता है कि महिला नल पर मुंह धो रही थी, इसी दौरान बंदरों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया़ घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डॉ नीरा यादव सदर अस्पताल पहुंची और घायल महिला का हाल चाल जाना़

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार घायल

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख्यमार्ग स्थित नवादा चौक के समीप स्कॉर्पियों की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया़ घायल की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र के खरखार निवासी 29 वर्षीय मो. तोहिद के रूप में हुई है़ घटना रविवार दोपहर की है़ जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक डोमचांच से अपने घर खरखार जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गया़ घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर भाग रहा था़ जिसे स्थानीय लोगों की मदद से नवादा पेट्रोल पंप के समीप पकड़ लिया गया़ सूचना मिलने पर घायल के परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर घायल युवक को इलाज के लिए निजी क्लिनिक पुरनाडीह ले गये, जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

ईट पत्थर से हमला, चालक घायल

झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंदरवा निवासी सुनील कुमार पिता स्व़ रामचंद्र सिंह ने तिलैया थाना में एक आवेदन देकर ईंट पत्थर से वार कार क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाया है़ दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है वे अपनी गाड़ी नंबर जेएच12एम-0567 से अपने परिजनों केपी यादव व पूरे परिवार के साथ जा रहा था़ इसी क्रम में आर्यन कुमार, शुभम कुमार द्वारा ईंट पत्थर चलाया गया और जानलेवा हमला किया गया़ आनन फानन में तिलैया थाना को सूचना दी गयी़ और अपनी गाड़ी थाना पहुंचा दिया. उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि अभियुक्तों से क्षति की भरपाई करायी जाय़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें