अवैध शराब के खिलाफ गोलबंद हुई महिलाएं, थाना घेरा
थाना क्षेत्र के नौवाडीह पुरनानगर की महिलाओं और छात्राओं ने गुरुवार को अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ थाना का घेराव किया
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के नौवाडीह पुरनानगर की महिलाओं और छात्राओं ने गुरुवार को अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ थाना का घेराव किया. थाना पहुंची महिलाओं ने कहा कि साहब नौवाडीह पुरनानगर में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है़ शराब पीकर आये दिन लोग हंगामा करते हैं. शराबी स्कूल आने-जाने वाली बच्चियों और रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते हैं. अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गयी तो किसी के साथ घटना हो सकती है. पुलिस ने महिलाओं को उचित कार्रवाई करने का भरोसा देते हुए उन्हें गांव भेज दिया़ इससे पूर्व महिलाओं ने थाना प्रभारी को आवेदन भी दिया, जिसमें महादेव दास, जवाहर भुइयां, अशोक दास और किशन दास पर अवैध तरीके से शराब बेचने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में गांव की महिलाएं और बच्चियों के हस्ताक्षर है़ थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है