प्रसव के लिए आयी महिला मिली पॉजिटिव, भागवत क्लिनिक सील
बाजार जिले में पिछले 24 घंटे में ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. झुमरीतिलैया स्थित भागवत क्लिनिक में प्रसव कराने आयी एक महिला के कोरोना पॉजिटिव
कोडरमा : बाजार जिले में पिछले 24 घंटे में ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. झुमरीतिलैया स्थित भागवत क्लिनिक में प्रसव कराने आयी एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद महिला और उसके नवजात शिशु को होली फैमिली कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं एहतियात के तौर पर भागवत क्लिनिक को सैनिटाइज्ड करते हुए सील कर दिया गया है, जबकि उक्त क्लिनिक के डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोरेंटिन कर दिया गया है.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रंजन कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित लक्खीबागी निवासी उक्त महिला गत 15 जुलाई को प्रसव हेतु जांच के लिए सदर अस्पताल आयी थी. जरूरी जांच के साथ उसका कोरोना जांच के लिए भी सैंपल लिया गया था. चूंकि उस समय उक्त महिला में प्रसव का कोई लक्षण नहीं दिख रहा था. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक उसका प्रसव 23-24 जुलाई को होना था, जिसके कारण उक्त महिला का सैंपल लेने के बाद जरूरी निर्देश देते हुए घर भेज दिया गया था.
16 जुलाई को महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को देते हुए अविलंब उसे सदर अस्पताल अथवा होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराने को कहा गया, मगर उक्त महिला के परिजनों ने उसे झुमरीतिलैया के भागवत क्लिनिक में सिजेरियन से प्रसव करा दिया. प्रसव के उपरांत उक्त महिला और नवजात शिशु को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
गोपनीय कार्यालय का एक और कर्मी संक्रमितइधर, ट्रू नेट मशीन से हुए कोरोना जांच में चार अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाये गये, उसमें सहाना रोड सोनार गली निवासी 14 वर्षीय नाबालिग भी है. हाल के दिनों में इसका भाई कोरोना संक्रमित पाया गया था. हाइ रिस्क कांटेक्ट में रहने के कारण ट्रू नेट मशीन से उसकी जांच हुई. दूसरा संक्रमित झुमरीतिलैया बंगाली मोहल्ला देवी मंडप रोड का 31 वर्षीय युवक बताया जाता है, जबकि तीसरा झुमरीतिलैया बाइपास रोड का 73 वर्षीय बुजुर्ग व चौथा डीसी के गोपनीय कार्यालय का 35 वर्षीय चतुर्थवर्गीय पुरुष कर्मचारी है.
Post by : Pritish Sahay