सदस्यता अभियान में तेजी लायें : विधायक
भाजपा कोडरमा द्वारा गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई़
झुमरीतिलैया. भाजपा कोडरमा द्वारा गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई़ मौके पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि सभी पंचायतों व मंडलों में सदस्यता अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता है़ वहीं जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा भाजपा में हर तीन वर्ष में सदस्यता अभियान चलाया जाता है. इस बार जो सदस्य बनेंगे उनका कार्यकाल 2024 से 2030 तक होगा़ पार्टी में पदाधिकारी बनने के लिए 50 सदस्य बनाना अनिवार्य है, तभी आप सक्रिय सदस्य बनेंगे और पार्टी के पदाधिकारी बन सकते हैं. पदाधिकारी या बूथ अध्यक्ष बनने के लिए आप मोबाइल से ऑनलाइन सदस्य बनें और अपने मंडल के कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान से जोड़ने पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायें. जिला प्रभारी अशोक शर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान से जुड़ कर पार्टी में अपना योगदान दें. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतेश चंद्रवंशी ने कहा कि बूथ अध्यक्ष ही मंडल अध्यक्ष का चुनाव करते हैं और मंडल अध्यक्ष जिलाध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी निभाते हैं. कार्यक्रम को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, देव नारायण मोदी, जय प्रकाश राम, राजकुमार यादव आदि ने संबोधित किया़ बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप जोशी तथा संचालन जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण, विजय यादव ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर जिला प्रभारी अशोक शर्मा, सदस्यता कार्यक्रम के संयोजक गोपाल कुमार गुतुल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनिति सेठ, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अरसद खान, जिला मंत्री सुधीर सिंह, अनिता देवी, सूरज प्रताप मेहता, शशि भूषण प्रसाद, जिला मीडिया सह प्रभारी प्रवीण पांडेय, जिला कार्यालय मंत्री हरि पंडित, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विनय शांडिल्य, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी पप्पू मंडल, पीयूष सहल, एससी मोर्चा जिला महामंत्री महादेव दास आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है