20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव गठन को लेकर कार्यशाला का आयोजन

मर्पण संस्था व आरएमइ द्वारा सोमवार को बेंदी पंचायत के बोंगादाग में श्रमिक कल्याण और को-ऑपरेटिव गठन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया़

कोडरमा. समर्पण संस्था व आरएमइ द्वारा सोमवार को बेंदी पंचायत के बोंगादाग में श्रमिक कल्याण और को-ऑपरेटिव गठन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया़ मौके पर समर्पण के परियोजना समन्वयक नवीन कुमार ने कहा कि माइका श्रमिकों के जीवन में गुणात्मक सुधार, सामुदायिक सहकारिता के माध्यम से उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, सरकारी योजनाओं तक पहुंच बनाने जैसी कई गतिविधियां संचालित की जा रही है़ इसी के तहत आज श्रमिक कल्याण और को-ऑपरेटिव गठन को लेकर व्यापक समझ बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया है. वहीं प्रशिक्षक अर्चना कुमारी ने श्रमिक कल्याण, अधिकार के साथ को-ऑपरेटिव गठन, इसके प्रबंधन, स्वास्थ्य, सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता से संबंधित विषयों की जानकारी दी़ कार्यशाला में माइका को-ऑपरेटिव के सदस्य कृष्णा सिंह घटवार ने भी अपना अनुभव साझा किया. परियोजना के शिक्षा समन्वयक निलेश यादव और राजेश कुमार ने भी कार्यशाला को संबोधित किया़ इस अवसर पर ग्रामीणों के अलावे पंचायत जनप्रतिनिधि, शिक्षक व सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें