तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं..
श्री श्याम सेवा मंडल का पहला अरदास कीर्तन पंजाबी भवन में हुआ. इस दौरान रामगढ़ से आये भगवान श्याम के शीश का अलौकिक शृंगार किया गया.
झुमरीतिलैया़ श्री श्याम सेवा मंडल का पहला अरदास कीर्तन पंजाबी भवन में हुआ. इस दौरान रामगढ़ से आये भगवान श्याम के शीश का अलौकिक शृंगार किया गया. साथ ही 56 भोग लगाने के बाद भजन का कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पूजा-अर्चना पंडित अनिल मिश्रा ने करायी. वहीं यजमान के रूप में जोशी कुमार व रिया कौर शामिल हुए. नवीन पांड्या ने श्याम सेवा मंडल का यह त्योहार है श्याम धनी का यह सुंदर दरबार है…कोलकाता से आयी राधा शर्मा ने बाके बिहारी कि देख छटा मेरी मन हो गयों लटा पटा… राम आयेंगे तो अंगाना सजाएंगे…बबलू सिंह ने आओ आओ गजानंद आओ कीर्तन में रंग बरसाओ…, धीरज पांडेय तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं… नवीन पांड्या श्री श्याम सेवा मंडल में रंग बरसाओ भक्तों…., राधा शर्मा ने कोलकाता की कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…धनबाद से आये पंकज गर्ग मोदी ने यह श्याम का जादू है सर चढ़कर बोलेगा…दीवानों कीर्तन करो जम कर श्याम बाबा को आना पड़ जाये…आदि भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम स्थल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का लुप्त श्रद्धालु भक्तों ने उठाया. वहीं लाइव प्रसारण के जरिये भी इस कार्यक्रम को हजारों लोगों ने देखा. संचालन गिरधारी सोमानी ने किया. इस अवसर पर अविनाश कपसिमे, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, सचिव बबलू पहाड़ी, रणधीर कपसिमे, पप्पू सिंह, बीरु यादव, अजित कुमार, रौशन चावला, बबलू सिंह, विवेक सहल, दीपेश जेठवा, विकास वैश्ख्यािर, विकाश अठघरा, राजू आजमानी, मनीष पहाड़ी, विनीता पहाड़ी, पप्पू भगत, नितेश बरबिगहैया, नितेश सेठ, पंकज तरवे, दीपक बसंत, बिमल पचिसिया, गौरी भगत, विशाल कपिसमे, सुरेश केशरी, सीताराम केशरी, शिवशंकर प्रसाद, चंद्र शेखर सोनकर, संजय खेमानी, मनीष सेठ, संजय सुध, शुभराज पहाड़ी, अभिषेक वर्णवाल, ब्यूटी सिंह, कृतिका मोदी, सीमा सहल, संगीता जेठवा, सिल्की कौर, रेनू देवी, रूना कौर, अनु कौर, मधु सिंह, अर्चना सहल, रीता लोहानी सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है