हादसे में युवक की मौत, युवती घायल
थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड में सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवती घायल हो गयी.
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड में सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवती घायल हो गयी. मृतक युवक की पहचान टीओपी गली असनाबाद निवासी मोहम्मद सद्दाम (पिता मोहम्मद नौशाद) के रूप में हुई है. वहीं हादसे में घायल युवती उरवां चंदवारा की रहनेवाली है़ जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप चौक से सुभाष चौक की ओर जाने के दौरान बाइक (जेएच 12के-4206) बाइपास रोड स्थित बजाज शोरूम के पास खड़ी स्कॉर्पियो (जेएच-02बीसी-0555) में टकरा गयी. हादसे में बाइक सवार मोहम्मद सद्दाम की घटनास्थल पर मौत ही हो गयी. वहीं चंदवारा निवासी युवती घायल हो गयी. युवती का इलाज तिलैया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है़ तिलैया पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया़ बताया जाता है कि सद्दाम मुंबई की एक निजी कपड़ा कंपनी में सिलाई का काम करता था. कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था़ उसके पिता मो नौशाद दुबई में रहते हैं. सद्दाम की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
खड़े ऑटो से टकरायी बाइक, युवक की मौत
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के चरकी पहरी रोड स्थित एचपी गैस गोदाम के निकट सोमवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान तिलैया बस्ती निवासी डोमन यादव के 25 वर्षीय पुत्र विकास यादव के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार विकास अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर चरकी पहरी से तिलैया लौट रहा था़ इसी दौरान एचपी गैस गोदाम के पास खड़े एक ऑटो में टकरा गया. घटना में घायल दो अन्य युवकों को एक निजी क्लीनिक ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर, पुलिस ने विकास के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है