14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना दान दहेज युवक ने शादी रचायी

दहेज के नाम पर सिर्फ आशीर्वाद लिया़

जयनगर. प्रखंड के रूपायडीह में आंबेडकर जयंती के दौरान संविधान की शपथ लेकर परिजनों की सहमति से बिना दान दहेज एक युवक-युवती ने विवाह रचाया़ दहेज के नाम पर सिर्फ आशीर्वाद लिया़ फिलहाल बिना मंडप सजे, बगैर फेरा लिये यह विवाह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है़ इस आदर्श विवाह में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के घोषित प्रत्याशी विनोद सिंह भी शामिल हुए और वर वधु को आशीर्वाद दिया़ उल्लेखनीय है कि संविधान की शपथ लेकर रूपायडीह निवासी बढ़नी देवी व सुंदर राम के पुत्र संतोष पासवान ने हजारीबाग के बरही के बैरीसाल निवासी विंदवा देवी व कन्हाय पासवान की पुत्री मनीषा कुमारी ने बिना दान दहेज के विवाह किया. सादगी के साथ विवाह हुआ, जिसके गवाह क्षेत्र के कई लोग बने. विवाह से पूर्व तिलैया स्थित बाइपास पर डाॅ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का नमन कर आशीर्वाद लिया़ बगैर दहेज के सादगी से हुआ विवाह : राजकुमार दूल्हे के बड़े भाई राजकुमार पासवान ने बताया कि जिस दिन संतोष का रिश्ता तय हुआ था, उसी दिन सोच लिया था कि बगैर दान दहेज, विवाह मंडप व बगैर फेरे लिये बाबा आंबेडकर का आशीर्वाद लेकर सादगी से विवाह करना है़ दोनों परिवारों में इस बात को लेकर शुरू से ही आपसी सहमति बन गयी थी़ जिस मंच पर वर वधू का विवाह हुआ, उस मंच पर दोनों के नाम की बजाय महापुरुषों की तस्वीर और नाम लिखा था़ दिखावा जरूरी नहीं है : संतोष दुल्हा संतोष पासवान ने कहा कि वह समाज को संदेश देना चाहता है कि शादी में दिखावा व ताम झाम जरूरी नहीं है. विवाह सादगी से हो सकता है़ संतोष का कहना है कि इससे समाज में एक बदलाव आयेगा़ जाति धर्म से ऊपर उठ कर नव भारत का निर्माण होगा़ मौके पर इंडिया गठबंधन के घोषित प्रत्याशी विनोद सिंह के अलावा पूर्व विधायक जानकी यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, जिप सदस्य शांति प्रिया, केदारनाथ यादव, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, मुखिया गणपत यादव, युवा नेता उमेश यादव, अरुण यादव, विजय पासवान, सुरेंद्र भाई मोदी, शंकर दास, चंदन कुमार, दशरथ यादव सहित कई लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें