Loading election data...

चंदवारा में युवक की हत्या, पत्नी समेत अन्य पर हत्या करने का आरोप

चंदवारा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन डिग्री काॅलेज के पीछे जौंगी रोड में कोल्हिया नदी के समीप स्थित पुलिया के पास युवक का शव बरामद हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2020 10:03 AM

चंदवारा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन डिग्री काॅलेज के पीछे जौंगी रोड में कोल्हिया नदी के समीप स्थित पुलिया के पास मंगलवार को युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान 32 वर्षीय रितेश कुमार सोनी (पिता- स्व छोटू साव), निवासी मंडईखुर्द कसियाडीह, थाना लोहसिंघना, हजारीबाग के रूप में हुई है.

मृतक चंदवारा में अपने ससुराल में रहता था. शव बरामद होने की सूचना पर हजारीबाग से पहुंचे मृतक के भाई ने पुलिस को दिये आवेदन में ससुराल पक्ष के लोगों के साथ पत्नी व अन्य पर साजिश रच कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कुछ लोग पुलिया की तरफ सुबह छह बजे घूमने गये थे. इस दौरान उक्त जगह पर एक शव देखा. बाद में उसकी पहचान बजरंग बली चौक निवासी विनोद सोनी के दामाद रितेश सोनी के रूप में हुई. शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

शव मिलने की खबर मिलते पुलिस मौके पर पहुंची व प्रथम नजर में इसे हत्या का मामला मान जांच शुरू कर दी. शव के गले पर दबाने के निशान थे, जबकि सिर भी फटा हुआ था. ऐसे में आशंका जतायी गयी कि युवक का कहीं और गला दबा कर हत्या करने के बाद उसके शव को उक्त सुनसान जगह पर फेंक दिया गया.

थाना प्रभारी शाहिद रजा व पुलिस जवान ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. छानबीन के दौरान पुलिस ने मृतक की पल्सर बाइक (जेएच-12एम-2397) पुराना थाना चौक के समीप से बरामद किया.

समाचार लिखे जाने तक इस मामले में मृतक की पत्नी, ससुराल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी.

मृतक के भाई ने पत्नी व अन्य पर साजिश रच हत्या करने का लगाया आरोप

रितेश का शव बरामद होने की सूचना पर हजारीबाग से भाई अजीत साव चंदवारा पहुंचे. अजीत ने थाना को दिये आवेदन में साजिश रच कर रितेश की हत्या करने का आरोप पत्नी सोनी देवी, सास-ससुर, बहनोई व अज्ञात लोगों पर लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि रितेश की पत्नी सोनी ने 22 सितंबर की सुबह 6:30 बजे फोन किया और कहा कि रितेश डीएवी स्कूल हजारीबाग काम करने गये है.

मैंने बड़े लड़के को डीएवी स्कूल भेजा, तो रितेश वहां नहीं था. बाद में जानकारी मिली की रितेश 21 सितंबर की शाम सात बजे से ही अपने ससुराल से लापता है. इस बीच करीब आठ बजे सास ने फोन कर कहा कि रितेश का मर्डर हो गया है. अजीत ने कहा है कि शादी के बाद से सास-ससुर, पत्नी सोनी व गोमिया में रहने वाला बहनोई अक्सर मारपीट करते थे.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version