तिलैया में युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड महावीर गली में गुरुवार की सुबह 28 वर्षीय रवींद्र शर्मा (पिता खुसरू शर्मा) का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया़
झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड महावीर गली में गुरुवार की सुबह 28 वर्षीय रवींद्र शर्मा (पिता खुसरू शर्मा) का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया़ मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र शहर में एक चिकित्सक के क्लीनिक में सहायक के रूप में काम करता था़ बुधवार की रात अपने दोस्त की शादी की सालगिरह पार्टी में शामिल होने के बाद वह लौटा था. परिवार के साथ खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था़ गुरुवार की सुबह देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया , तो उसे उठाने गये. वहां रवींद्र का शव कमरे में फंदे से झूल रहा था. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया़ उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अविवाहित था और किसी से कोई विवाद भी नहीं था़ आत्महत्या किये जाने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है़ मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है