कोडरमा के सड़क हादसे में वाहन से गिरकर युवक की मौत, दूसरा घायल
हादसे के बाद युवक का शव जब सदर अस्पताल लाया गया. जहां आक्रोशित लोगों ने सवारी वाहन में तोड़फोड़ करते हुए चालक के साथ मारपीट की.
विकास कुमार, झुमरीतिलैया: कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र में झंडा चौक के नजदीक आनंद बिहार होटल के सामने बुधवार की अहले सुबह हुए हादसे में युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 19 वर्षीय राहुल दास पिता सहदेव रविदास निवसी अलगडीहा जयनगर के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक सवारी वाहन के छत पर सवार था. इस दौरान वाहन ओवरब्रिज के नीचले वाले भाग में लोहे से टकरा गयी और युवक नीचे गिर पड़ा. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में एक अन्य युवक भी घायल हो गया.
आक्रोशित लोगों ने की वाहन में तोड़फोड़
इधर, हादसे के बाद युवक का शव जब सदर अस्पताल लाया गया. जहां आक्रोशित लोगों ने सवारी वाहन में तोड़फोड़ करते हुए चालक के साथ मारपीट की. घटना की सूचना मिलने पर कोडरमा थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया.
बारात से लौटने के क्रम में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सवारी वाहन नंबर बीआर-01जीए-5255 पर सवार होकर लोग कोडरमा के जयनगर के अलगडीहा से हजारीबाग के चौपारण बारात गए थे. वहां से लौटने के क्रम में वाहन झंडा चौक के पास दूसरे साइड पर स्थित मोहन स्टोर के बगल से प्रवेश कर आगे बढ़ा. इस दौरान वाहन आनंद बिहार होटल के आसपास ओवरब्रिज के नीचले भाग से जा टकरायी.
Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल कैसे होगा मेडिकल कचरे का निष्पादन
हादसे में युवक की मौत, दूसरा घायल
हादसे में वाहन के छत पर सवार राहुल की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद दोनों युवकों को उसी सवारी वाहन से लेकर सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ करते हुए चालक के साथ मारपीट भी की. घटना को लेकर मृतक युवक के पिता सहदेव रविदास ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है.