13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमएफटी की राशि से जिले के 10 हजार विद्यार्थी करेंगे ऑनलाइन कोचिंग

विद्यार्थियों के समग्र शैक्षिक समझ को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिले में नि:शुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था करायी जा रही है.

लातेहार. जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर व सुदृढ़ बनाने की दिशा में उपायुक्त गरिमा सिंह की पहल पर जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत नौवीं से 12वीं कक्षा तक के 10 हजार विद्यार्थियों को डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट) की राशि से ऑनलाइन कोचिंग करायी जायेगी. इसके अलावा नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग क्लास में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष क्रैश कोर्स के साथ-साथ गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व अंग्रेजी विषय की प्राथमिकता देते हुए मार्गदर्शन दिया जायेगा. उपायुक्त ने बताया गया कि डीएमएफटी मद की चार करोड़ 72 लाख से जिले के 32 सरकारी विद्यालयों के 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नि:शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. विद्यार्थियों के समग्र शैक्षिक समझ को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिले में नि:शुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था करायी जा रही है. इसके तहत बच्चों को मैट्रिक, इंटर जैसे परीक्षाओं के अलावा इंजीनियरिंग, मेडिकल, जेइइ जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी प्लस टू विद्यालयों में पहले चरण में कोचिंग की व्यवस्था करायी जा रही है. ग्रामीण स्कूलों में डिजिटल शिक्षा लाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है. ऑनलाइन कोचिंग क्लास के माध्यम से छात्रों को तुरंत सहायता और उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधनों की पहुंच मिलेगी, जो उन्हें शैक्षणिक रूप से आगे बढ़ने में सक्षम बनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें