दस पंचायत को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य : बीडीओ

बालूमाथ : प्रखंड साक्षरता कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड साक्षरता समिति की बठक बालूमाथ बीडीओ कृति बाला लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ श्रीमती लकड़ा ने कहा कि एकीकृत प्रखंड बालूमाथ की दस पंचायतों को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे पूर्व एक पंचायत बारियातू पूर्ण साक्षर किया जा चुका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 8:58 AM
बालूमाथ : प्रखंड साक्षरता कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड साक्षरता समिति की बठक बालूमाथ बीडीओ कृति बाला लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ श्रीमती लकड़ा ने कहा कि एकीकृत प्रखंड बालूमाथ की दस पंचायतों को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इससे पूर्व एक पंचायत बारियातू पूर्ण साक्षर किया जा चुका है. बालूमाथ चेताग, बालू, डाढ़ा, गोनिया, शिबला, सेरेगाड़ा को प्रथम फेज में व शेष बचे पंचायतों को द्वितीय फेज में पूर्ण साक्षर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महिला व पुरुष साक्षरता दर में समानता लाने के लिए मुख्य सचिव द्वारा 2019 तक लक्ष्य निर्धारण किया गया है. बीपीएम सुरेंद्र प्रसाद ने व्यस्क निरक्षरों को साक्षर करने के लिए 8 जून से 12 जून तक एक अभियान चलाकर चिह्नित करने की बात कही. इस अवसर पर प्रेरक जनार्दन पांडे, संजीव गुप्ता, सुरेश उरांव, श्रवण गुप्ता, किरण कुमारी, फलोरेंसिया सोरेन, लकखी देवी, अनिता कुमारी, रामवृक्ष गंझु, सरजू पासवान, राजभूशन भगत, रामप्रसाद यादव, समीर प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे.