बेतला की सुग्रीमा देवी कोलकाता में सम्मानित

वन व वन्य प्राणियों के संरक्षक के लिए महिलाओं को जागरूक करने पर मिला सम्मान बेतला : बेतला पार्क के कुटमू गांव की सुग्रीमा देवी को इब्राड (इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ बायोसोसियल रिसर्च एंड डेवलेपमेंट) ने कोलकाता में आयोजित संकल्प के आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित किया गया. बेतला पार्क के वन व वन्य प्राणियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 8:59 AM
वन व वन्य प्राणियों के संरक्षक के लिए महिलाओं को जागरूक करने पर मिला सम्मान
बेतला : बेतला पार्क के कुटमू गांव की सुग्रीमा देवी को इब्राड (इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ बायोसोसियल रिसर्च एंड डेवलेपमेंट) ने कोलकाता में आयोजित संकल्प के आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित किया गया. बेतला पार्क के वन व वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए महिलाओं को जागरूक करने में विशेष भूमिका निभाने पर सुग्रीमा चेयरमैन प्रोफेसर एसबी रॉय ने मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र दिया गया. सम्मेलन में सुग्रीमा देवी ने बताया कि उसने बेतला नेशनल पार्क की अहमियत को समझते हुए उसे बचाने का संकल्प लिया. इसके लिए उसे प्रेरणा तत्कालीन डायरेक्टर यूआर विश्वास व रेंजर अर्जुन बड़ाइक से मिला.
इसके बाद वह इस कार्य में जुट गयी. उसने महिलाओं को समझाने का काम किया. खासकर उन्हें जो जंगल जाकर जलावन लकड़ी लाती थी. उसने उन महिलाओं से कीमती लकड़ी के बदले पुटुस के लकड़ी को जलावन के रूप में इस्तेमाल करने की बात कही. बेतला पार्क से सटे गांवों में बैठक कर लोगों को जागरूक किया. उन्हें बताया कि पार्क देखने के लिए देश-विदेश के सैलानी आते हैं.
इससे न केवल उनका गौरव बढ़ता है, बल्कि यहां के लोगों को रोजगार भी मिलता है. साथ ही सुग्रीमा ने ग्रामीणों को शिकार नहीं करने की सलाह दी. उसने लोगों से विनती की वे जंगल बचाने में सहयोग करें. शुरू में उसे परेशानी हुई लेकिन बाद में लोगों ने उसकी बात को समझा और उसका सहयोग देना शुरू किया. यहीं कारण रहा कि जंगल की हरियाली लाने में ग्रामीणों की सहभागिता प्राप्त करने में वह सफल रही. खूंटी के रेंजर अर्जुन बड़ाइक ने बेतला रेंजर नथुनी सिंह को उसके कई प्रमाण पत्रों को देने के लिए सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version