व्यावहारिक जानकारी दी गयी

लातेहार : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग ऑफिसर (पीओ) का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शहर के बालिका मध्य विद्यालय व बालक उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी हैदर अली ने दोनों प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया और आश्वयक दिशा- निर्देश जारी किया. प्रशिक्षण में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2014 3:08 AM

लातेहार : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग ऑफिसर (पीओ) का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शहर के बालिका मध्य विद्यालय व बालक उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी हैदर अली ने दोनों प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया और आश्वयक दिशा- निर्देश जारी किया. प्रशिक्षण में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. इवीएम में होने वाली छोटी-मोटी गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के बारे में बताया गया.

इवीएम खोलने से लेकर सील करने तक की सारी प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप में बताया गया. एसडीओ श्री अली ने बताया कि 26 मार्च को द्वितीय जिला स्तरीय एवं तीन अप्रैल को तृतीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. जबकि 24 मार्च एवं पांच अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों में इवीएम का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version