सात ईंट भट्ठा मालिकों पर प्राथमिकी

पर्यावरण प्रदूषित करने का आरोप गारू(लातेहार). गारू में अवैध चिमनी एवं बांग्ला ईंट भट्ठा लगाकर पर्यावरण को प्रदूषित किये जाने के आरोप में सात भट्ठा मालिकों पर वन विभाग ने गारू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि गारू पूर्वी वन क्षेत्र के वनरक्षी ने गारू में चिमनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 11:10 AM
पर्यावरण प्रदूषित करने का आरोप
गारू(लातेहार). गारू में अवैध चिमनी एवं बांग्ला ईंट भट्ठा लगाकर पर्यावरण को प्रदूषित किये जाने के आरोप में सात भट्ठा मालिकों पर वन विभाग ने गारू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाना प्रभारी नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि गारू पूर्वी वन क्षेत्र के वनरक्षी ने गारू में चिमनी ईंट भट्ठा के मालिक मुन्ना खान (छिपादोहर), बांग्ला ईंट भट्ठा मालिक विजय प्रसाद( गोइंदी गारू), संतोष प्रसाद (कबरी गारू), पप्पू ठाकुर (समधटोला गारू), दिलीप प्रसाद (गारू), पप्पू खान एवं नाजिर हुसैन दोनों भाई (बैगाटोली कोटाम) पर मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पलामू व्याघ्र परियोजना के वन क्षेत्र में अवैध ईंट भट्ठा लगने के कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. इस मामले में झारखंड मिनरल कंस्ट्रक्शन 2004, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन 1972 समेत अन्य कई वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version