18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएनटी-एसपीटी में संशोधन बरदाश्त नहीं : जेम्स हेरेंज

सीएनटी-एसपीटी संशोधन विरोधी समन्वय समिति ने निकाली रैली लातेहार/मनिका : सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के खिलाफ मंगलवार को मनिका में सीएनटी-एसपीटी संशोधन विरोधी समन्वय समिति द्वारा एक रैली निकाली गयी और जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए करते हुए झारखंड मनरेगा वाच के राज्य समन्वयक जेम्स हेरेंज ने कहा कि हमारे पूर्वज […]

सीएनटी-एसपीटी संशोधन विरोधी समन्वय समिति ने निकाली रैली
लातेहार/मनिका : सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के खिलाफ मंगलवार को मनिका में सीएनटी-एसपीटी संशोधन विरोधी समन्वय समिति द्वारा एक रैली निकाली गयी और जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए करते हुए झारखंड मनरेगा वाच के राज्य समन्वयक जेम्स हेरेंज ने कहा कि हमारे पूर्वज शहीद बिरसा मुंडा के संघर्ष के परिणाम स्वरूप 1908 में सीएनटी कानून को लागू किया गया था ताकि जल, जंगल और जमीन सहित प्राकृतिक संसाधनों पर आदिवासियों का अधिकार कायम रहे. मगर वर्तमान सरकार सीएनटी और एसपीटी कानून में संशोधन कर आदिवासी समुदायों को उनके हक एवं अधिकार से वंचित करना चाहती है.
आदिवासियों को जमीन व संसाधनों से बेदखल कर कंपनियों को जमीन सौंपना चाहती है. मिथिलेश कुमार ने कहा कि यह जमीन हमारी मां है. हमारी पहचान व अस्मिता से जुड़ी है, हम इसे किसी भी कीमत पर छीनने नहीं देंगे. इसके लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. विक्टर केरकेट्टा ने कहा कि सरकार ने झारखंड मोमेंटम कर झारखंड की जमीन का सौदा व नीलामी कर झारखंड के आदिवासियों को बेघर करने की साजिश रच रही है.
भूखन सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासियों के साथ हमेशा अन्याय करती रही है. जन सभा को राजेश एक्का, खुखला उरांव, सुप्रियन मिंज, भवानी सिंह, राजेंद्र सिंह, मंदोदरी देवी, नीरज लकड़ा, मिथिलेश कुमार, सुनिल कुजूर सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
रैली व जन सभा को ग्राम स्वराज मजदूर संघ, झारखंड वनाधिकार मंच, जन संग्राम मोर्चा, नेशनल कैम्पेन ऑन आदिवासी राइट्स, जेआपीएफ सहित कई संगठनों ने समर्थन व सहयोग किया. रैली व जन सभा में पार्वती देवी, बुधनी देवी, संनपतिया देवी, नगिना सिंह, शीला देवी, नन्हकू सिंह, विश्वनाथ महतो, अजय उरांव समेत कोपे, जेरूआ, जगतू, सेवधरा, सधवा आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel