दुर्घटना में तीन युवक घायल

चंदवा : मंगलवार देर शाम चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज पथ पर लोहरसी गांव के समीप बाइक (जेएच01सीएच-1119) सवार अनमोल सिंह, रोहित व पवन तीनों देवी मंडप, चंदवा निवासी घायल हो गये़ घटना बाइक व ऑटो की जोरदार टक्कर से हुई. स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. प्राथमिक उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 8:34 AM
चंदवा : मंगलवार देर शाम चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज पथ पर लोहरसी गांव के समीप बाइक (जेएच01सीएच-1119) सवार अनमोल सिंह, रोहित व पवन तीनों देवी मंडप, चंदवा निवासी घायल हो गये़ घटना बाइक व ऑटो की जोरदार टक्कर से हुई.
स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.
ऑटो चालक भागने में सफल रहा. घटना की सूचना चंदवा थाना को दी गयी. पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर थाना ले आयी है. खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है. घटना के बाद अस्पताल में गहमा-गहमी का माहौल रहा.
लोगों का आरोप था कि घटना के बाद आधे घंटे तक एंबुलेंस के बाबत अस्पताल प्रबंधन को फोन किया जा रहा था पर किसी से सही जवाब नहीं मिला.
अनमोल लातेहार बीस सूत्री समिति सदस्य देवमोहन सिंह का पुत्र है. घटना के बाद बीडीओ देवदत पाठक, भाजपा के प्रभाकर मिश्र, संजीव आजाद, शिवकेशर यादव, बबलू गिरि, सूर्य प्रकाश उरांव व अन्य लोग अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना.

Next Article

Exit mobile version