महाशक्ति बन कर उभरा है देश

लातेहार : केद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि विगत तीन सालों में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाशक्ति बन कर उभरा है. लातेहार जिला स्टेडियम में सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टकटकी लगाये रहता है. देश आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 9:34 AM
लातेहार : केद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि विगत तीन सालों में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाशक्ति बन कर उभरा है.
लातेहार जिला स्टेडियम में सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टकटकी लगाये रहता है.
देश आज विकास की ओर अग्रसर है. सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है. इससे पहले मंत्री श्री भगत, सांसद सुनील कुमार सिंह एवं मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में श्रोता की बहुत ही कम उपस्थित पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की और आयोजकों से सवाल जवाब किया. सीसीएल द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में कुर्सियां श्रोताओं के लिए तरस रही थी. पूरा पंडाल खाली था.
मौके पर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्नवयन उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष लाल अमीत नाथ शाहदेव, सीसीएल के सेंट्रल कोल लिमिटेड के महाप्रबंधक (कार्मिक) आरएस महापात्रा ने बताया कि सीसीएल अपने परियोजना क्षेत्रों में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. मौके पर वीएन प्रसाद (महाप्रबंधक, कल्याण) व केके मिश्रा (प्रभारी रजहारा व तेतरिखांड) उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version