पीएलएफआइ उग्रवादियों पर मामला दर्ज

चंदवा : चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 99 स्थित हिसरी गांव के समीप शनिवार 17 जून की रात ट्रक चालकों के साथ मारपीट व वाहनों के शीशे तोड़ने संबंधी मामले में पीएलएफआई के उग्रवादियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एएसआइ सुरेश कुमार सिंह ने चंदवा थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 10:20 AM

चंदवा : चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 99 स्थित हिसरी गांव के समीप शनिवार 17 जून की रात ट्रक चालकों के साथ मारपीट व वाहनों के शीशे तोड़ने संबंधी मामले में पीएलएफआई के उग्रवादियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एएसआइ सुरेश कुमार सिंह ने चंदवा थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है उक्त उग्रवादी संगठन के पप्पू उर्फ पप्पू लोहरा, सुशील जी, नवलेश जी, जीतू जी, अजीत जी समेत आठ-दस उग्रवादियों ने लेवी के खातिर ट्रक चालकों के साथ मारपीट की. चंदवा थाना कांड संख्या 73/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version