स्वावलंबी बनें महिलाएं

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनने की अपील महिलाओं से की है. उपायुक्त श्री गुप्ता सदर प्रखंड की नावागढ़ पंचायत में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना द्वारा प्रायोजित एवं झाम्फकोफेड रांची द्वारा संचालित इमली प्रसंस्करण यूनिट के उदघाटन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 10:21 AM
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनने की अपील महिलाओं से की है. उपायुक्त श्री गुप्ता सदर प्रखंड की नावागढ़ पंचायत में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना द्वारा प्रायोजित एवं झाम्फकोफेड रांची द्वारा संचालित इमली प्रसंस्करण यूनिट के उदघाटन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है. महिलाएं आगे बढ़ें और इन योजनाओं की पूरी जानकारी ले कर इसका लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि समाज एवं देश के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका है. उन्होंने महिलाओं को शिक्षित होने की भी अपील की. इस दौरान उपायुक्त श्री गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को महिला समूह गठन करने व संचालित विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
उपायुक्त ने महिला समूह द्वारा चलाये जा रहे इमली-पैकिंग प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने महिलाओं को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो, अंचलाधिकारी ललन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक समेत महिला समूह के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.
ऑनस्पॉट राशन दुकान देने का दिया निर्देश: उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने यूनिट का संचालित कर रही महिला समूह सदस्यों को ऑनस्पॉट जन वितरण दुकान देने का निर्देश दिया. उपायुक्त इस दौरान समूह को पांच लाख रुपये ऋण देने का भी निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version