नहीं हटा पुरानी बाजार से अतिक्रमण

25 जून तक का समय दिया गया था विशुनपुरा : अंचल कार्यालय के आदेश के बावजूद अभी तक ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है़ अंचलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को भेजे गये नोटिस में 25 जून तक का समय दिया गया था. लेकिन लोगों पर नोटिस का कोई प्रभाव नहीं हुआ. अभी तक बिशुनपुरा पुरानी बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:14 AM
25 जून तक का समय दिया गया था
विशुनपुरा : अंचल कार्यालय के आदेश के बावजूद अभी तक ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है़ अंचलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को भेजे गये नोटिस में 25 जून तक का समय दिया गया था. लेकिन लोगों पर नोटिस का कोई प्रभाव नहीं हुआ. अभी तक बिशुनपुरा पुरानी बाजार में अतिक्रमण बना हुआ है़ अतिक्रमण की वजह से विशुनपुरा पुरानी बाजार में साप्ताहिक हाट नहीं लग पा रहा है़
अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा द्वारा 15 जून को पातागाड़ा कला एवं पतागाड़ा खुर्द दोनों गांव निवासी बनवारी प्रसाद गुप्ता, रामनाथ साह, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामहरख प्रसाद, बिश्वनाथ साह, रामलाल प्रसाद, मनिधर प्रसाद, बिफन साह, मन्टू गुप्ता, दानी साव, बसंत प्रसाद, जय साव सहित लगभग दो दर्जन लोगों को अपने मकान के छज्जा, ओटा, बरमदा, करकट, सीढ़ी एवं घर अतिक्रमण से मुक्त करने के लिये नोटिस जारी किया गया था. लेकिन लोगों ने नोटिस की अनदेखी करते हुए अतिक्रमण नहीं हटाया. विदित हो कि विशुनपुरा मुख्यालय के पुरानी बाजार में दोनों तरफ से पतागाड़ा कला एवं पतागाड़ा खुर्द दोनों गांव के लोगों द्वारा हाट को अतिक्रमण किये हुए हैं.
इसके कारण साप्ताहिक सोमवार एवं शुक्रवार के दिन लगनेवाला हाट नहीं लग पा रहा है. दुकानदारों एवं राहगीरों को दुकान संचालित करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से दुकानदार साप्ताहिक सोमवार एवं शुक्रवार का दिन के हाट इस स्थान पर नहीं लगा
रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version