बीइइओ को जान से मारने की धमकी मिली

अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी भवनाथपुर : भवनाथपुर बीइइओ कौशल किशोर चौबे को बुधवार की सुबह उनके खरौंधी मोड़ के समीप स्थित आवास पर अरसली दक्षणी गांव के अज्ञात अपराधियों ने गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी दी है़ इस मामले में बीइइओ श्री चौबे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:14 AM
अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी
भवनाथपुर : भवनाथपुर बीइइओ कौशल किशोर चौबे को बुधवार की सुबह उनके खरौंधी मोड़ के समीप स्थित आवास पर अरसली दक्षणी गांव के अज्ञात अपराधियों ने गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी दी है़
इस मामले में बीइइओ श्री चौबे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भवनाथपुर थाने में लिखित शिकायत की है़ पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी देनेवाले अपराधियों को पकड़ने के लिये छापामारी कर रही है़ बताया जा रहा है कि इस धमकी के पीछे अरसली दक्षिणी पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय सिकियालेवा में पूर्व में कार्यरत पारा शिक्षिका सोनी कुमारी का मामला जुड़ा हुआ है़
विदित हो कि बीइइओ कौशल किशोर चौबे द्वारा उक्त शिक्षिका का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए मूल विद्यालय चेरवाडीह में योगदान करने का आदेश पिछले आठ मई को निकाला गय था़ आदेश में अरसली उतरी के लहराहा विद्यालय के पारा शिक्षक मनोज प्रजापति को उक्त बिद्यालय में योगदान देने की बात थी़
किंतु प्रबंधन समिति अध्यक्ष द्वारा प्रजापति का योगदान नहीं लिया गया. इसकी शिकायत प्रजापति ने बीइइओ को लिखित रूप से की थी़ इसके बाद बीइइओ ने मनोज प्रजापति को विद्यालय प्रबंधन समिति को विभाग को सहयोग नहीं करने व मध्याह्न भोजन बंद की शिकायत पर पूर्व शिक्षिका के खाता पर रोक लगा दिया गया तथा मनोज प्रजापति को मध्याह्न भोजन चालू कराने का आदेश दिया गया. इस बीच शिक्षिका सोनी कुमारी अपने मूल विद्यालय में योगदान न देकर प्रबंधन समिति के सहयोग से सिकियालेवा में ही जबरन विभाग के आदेश की अवहेलना करते हुए कार्य कर रही है. बताया गया कि सोनी कुमारी विद्यालय का सभी प्रभार व चाभी भी अपने पास रखी हुई है. बीइइओ को धमकाने के पीछे इसी मामले से जोड़ा जा रहा है़ बहरहाल पुलिस इन सभी मामले को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है़

Next Article

Exit mobile version