युवती ने भाई व पिता के साथ मिल कर की थी प्रेमी की हत्या
गारू(लातेहार). गारू थाना क्षेत्र के कारवाई में हुई हत्या के मामले को गारू थाना पुलिस ने चौबीस घंटे में मामले का खुलास कर दिया है. थाना प्रभारी नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि संजय उरांव लातेहार थाना क्षेत्र के पतरिया चोटाग का रहने वाला था. उसका कारवाई गांव की मनिता कुमारी से तीन साल पहले […]
गारू(लातेहार). गारू थाना क्षेत्र के कारवाई में हुई हत्या के मामले को गारू थाना पुलिस ने चौबीस घंटे में मामले का खुलास कर दिया है. थाना प्रभारी नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि संजय उरांव लातेहार थाना क्षेत्र के पतरिया चोटाग का रहने वाला था. उसका कारवाई गांव की मनिता कुमारी से तीन साल पहले प्रेम प्रसंग था.
संजय ने मनिता को घर में कुछ दिन रखा. इसके बाद उसने मनिता की पिटाई करके घर से निकाल दिया था. इससे मनिता के भाई नागेंद्र उरांव एवं पिता किशुनदयाल उरांव काफी आहत थे.
इसके बाद संबंध टूट गया. कुछ दिन बाद मनिता दिल्ली चली गयी. तीन साल बाद संजय अपने होनी वाली पत्नी के घर कारवाई शनिवार को आया था. उसके आने पर मनिता के भाई व पिता ने गुस्से में उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.