बारिश के बाद बारियातू-मनातू पथ पर चलना मुश्किल

बारियातू : लगातार बारिश के बाद बारियातू- मनातू पथ में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. करीब 25 किमी तक कालीकरण पथ तालाब में बदल गया है. प्रखंड के पूर्वी दिशा स्थित दर्जनों गांव के लोगों का मुख्यालय आना-जाना काफी कठिन हो गया है. पूर्व मुखिया बिशुनदेव उराव, पंसस, कामेश्वर उरांव, लालदीप उरांव, चंदरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 10:56 AM
बारियातू : लगातार बारिश के बाद बारियातू- मनातू पथ में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. करीब 25 किमी तक कालीकरण पथ तालाब में बदल गया है. प्रखंड के पूर्वी दिशा स्थित दर्जनों गांव के लोगों का मुख्यालय आना-जाना काफी कठिन हो गया है.
पूर्व मुखिया बिशुनदेव उराव, पंसस, कामेश्वर उरांव, लालदीप उरांव, चंदरू उरांव, मो शमीम, मो होजैफा, मौलाना नेजामुद्दीन, मो शौकत, सकींद्र राम, वासुदेव साव, संतोष साव, बिंदेश्वर साव, नरेश गंझू, गोपाल यादव, कैलाश ठाकुर, तुलेशर यादव समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व बारियातू से बानालात तक 24 किमी सड़क का निर्माण कराया गया था. उसके बाद से अब तक कभी मरम्मत नहीं की गयी है. सड़क पर काफी गढ्ढे बन गये है. तालाब का रूप दिखने लगा है.
जर्जर सड़क के कारण बारिश के दिनों में साल्वे, ईटके टोंटी, हेसला, रहिया, बरवाडीह, बनवार, चेडरा गांव के करीब बीस हजार लोग मुख्यालय से कट जाते है. ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी विधायक प्रकाश राम को सड़क मरम्मत कराने की मांग की गयी थी. लोगों ने फिर से विधायक प्रकाश राम, उपायुक्त प्रमोद कुमार से सड़क मरम्मत की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version