गड्ढे में डूबने से हुई लापता रेलवे इंजीनियर की मौत
बालूमाथ (लातेहार) : टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर मधु समझदार का शव गुरुवार शाम करीब चार बजे रेलवे द्वारा खोदे गये गड्ढे से मिला. गड्ढा पानी से भरा था. पलामू रेंज के डीआइजी विपुल शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इंजीनियर की मौत गड्ढे में डूबने से हुई […]
बालूमाथ (लातेहार) : टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर मधु समझदार का शव गुरुवार शाम करीब चार बजे रेलवे द्वारा खोदे गये गड्ढे से मिला. गड्ढा पानी से भरा था. पलामू रेंज के डीआइजी विपुल शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इंजीनियर की मौत गड्ढे में डूबने से हुई है. मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशाननहीं हैं.
उनका दोनों मोबाइल जेब से बरामद किया गया है. इंजीनियर मधु समझदार मंगलवार शाम जर्री ग्राम के महुआटांड़ राॅयल इन्फ्रा कंटीट्यूट कंपनी के बेस कैंप में गये थे. फोन पर बात करते हुए कैंप से बाहर निकले थे.
इसके बाद से उनका कोई पता नहीं था. रेलवे कर्मचारी पीयूष पारी के आवेदन पर बालूमाथ थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. रांची, चतरा, पलामू और लातेहार पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. कई लोगों से पूछताछ भी की गयी थी. एटीएस व एसटीएफ के पदाधिकारी भी बालूमाथ पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मधु समझदार के पिता गणपति समझदार परिवार में उनके अलावा इंजीनियर की पत्नी जोया समझदार, मां बिजली समझदार व दो छोटे बच्चे हैं.
मजदूरों ने देखा शव
गुरुवार को करीब तीन बजे रेलवे कैंप में कार्य कर रहे मजदूरों ने इंजीनियर मधु समझदार का शव गड्ढे में देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी. रेलवे ने मिट्टी फिलिंग के लिए बेस कैंप से 100 मीटर दूर 100 फुट लंबा, 50 फुट चौड़ा और 15 फुट गहरा गड्ढा बनाया था. इसमें करीब 10 फुट पानी था. बताया जाता है कि मधु समझदार फिसल कर इस गड्ढे में गिर गये और डूबने से उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.