18 से 21 साल उम्र के युवा निबंधन करवायें

22 जुलाई से योग्य मतदाताओं के निबंधन के लिए सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के मतदाताओं को जागरूक होने की अपील की है. उन्होंने जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया है. उपायुक्त बुधवार को अपने कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 9:13 AM
22 जुलाई से योग्य मतदाताओं के निबंधन के लिए सभी मतदान केंद्रों पर कैंप
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के मतदाताओं को जागरूक होने की अपील की है. उन्होंने जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया है.
उपायुक्त बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव में सबसे अधिक महत्व मतदाताओं का होता है. मतदाता ही स्वच्छ शासन व प्रशासन देने कार्य करता है. लेकिन मतदाताओं में जागरूकता नहीं होने के कारण अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है. उन्होंने इस कार्य के लिए प्रशासन व राजनीतिक दलों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही. साथ ही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्र में रहने वाले प्रतिनिधियों की सूची बना कर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवाने का निर्देश दिया.
बैठक में उपायुक्त द्वारा महिलाओं को निबंधन के लिए विशेष सहयोग प्रदान करने व अधिक योग्य मतदाताओं का निबंधन करने में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सहयोग करने की बात कही. बताया कि 22 जुलाई से योग्य मतदाताओं के निबंधन के लिए सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि इस कैंप को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों से विकलांग,आदिम जनजाति,महिलाओं व 18 से 21 वर्ष के सभी युवक युवतियों का निबंधन करवायें.
उन्होंने शिविर की सूचना अपने स्तर से जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता नेलसन एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, गुडविल कुजूर, समशुल होदा, मुकेश कुमार पांडेय, प्रेमचंद्र पांडेय व श्रवण पासवान समेत अन्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कैंप लगा कर सर्वे कार्य का सत्यापन का दिया निर्देश : उपायुक्त ने बंदोबस्त पदाधिकारी को शिविर लगाकर जमीन का पुन: सर्वे कार्य का सत्यापन कार्य करने का निर्देश दिया. बताया कि जमीन के लिए किये गये सर्वे में त्रुटि की शिकायत आ रही है. जमीन का किस्म ही बदल दिये जाने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. कहा कि जिला प्रशासन आम जनता किसी समस्या का समाधान करने हर संभव प्रयास करेगा.

Next Article

Exit mobile version