टाना भगतों की जमीन पर जबरन जोत-कोड़ करने का आरोप

बालूमाथ अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को मामले की जांच करने तथा समस्या का निदान करने का निर्देश लातेहार शुक्रवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार भगत ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:36 AM

बालूमाथ अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को मामले की जांच करने तथा समस्या का निदान करने का निर्देश

लातेहार शुक्रवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार भगत ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रतिवेदित किया.

जनता दरबार में बालूमाथ से पहुंचे दर्जनों टाना भगतों ने उनकी जमीन पर चदूरू उरांव, उपेश उरांव, दिलू उरांव, पीला उरांव द्वारा जबरन जोत-कोड़ करने की शिकायत की़ शिकायत को गंभीरता से लेते हुए श्री भगत ने बालूमाथ अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को मामले की जांच करने तथा समस्या का निदान करने का निर्देश दिया.

लातेहार निवासी राजू गुप्ता ने आवेदन देकर इलाज के लिए सहायता राशि की मांग की. निदेशक ने जिला कल्याण पदाधिकारी को प्रावधानों के अनुसार सहायता राशि देने को लेकर आवेदन प्रेषित कर दिया. सदर प्रखंड के नावागढ़ की सहिया लीला गुप्ता ने वीटीटी किरण व नरेंद्र पांडेय पर सहिया साथी लीलावती कुंवर से पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि पैसा नहीं देने पर लीलावती को हटाने की धमकी दी गयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए निदेशक ने तत्काल सिविल सर्जन को जांच करने व दोषी पाये जाने पर किरण व नरेंद्र पांडेय के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

मनिका प्रखंड के लाली गांव के ग्रामीणों ने मंजू देवी की जमीन पर आम की बगवानी लगाने को लेकर आवेदन दिया. निदेशक ने मनिका बीडीओ को जांच कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.

हेरहंज निवासी रूपेश भुइयां ने आवेदन देकर बताया कि नये सर्वे में बंदोबस्त जमीन को दूसरे के नाम से दिखाया जा रहा है. मामले पर सीओ हेरहंज को जांच का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में उपरोक्त मामलों के अलावा जन वितरण प्रणाली, इंदिरा आवास,पेंशन, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन समेत एक दर्जन से अधिक मामले आये.

इस पर निदेशक ने मामले के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया. मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के सहायक राजेश कुमार व जन शिकायत कोषांग की अमीना समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version