अधिकारी संवेदनशील बनें : प्रधान जिला जज
लातेहार: जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के अधिकारी कार्य के प्रति संवेदनशील बनें. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय ने जेजे बोर्ड की समीक्षा बैठक के दौरान कही. श्री सहाय ने कहा कि कार्य सुचारु रूप से संचालित हो इसके लिए सभी की जवाबदेही तय करने की जरूरत है. मालूम हो श्री सहाय के […]
लातेहार: जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के अधिकारी कार्य के प्रति संवेदनशील बनें. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय ने जेजे बोर्ड की समीक्षा बैठक के दौरान कही. श्री सहाय ने कहा कि कार्य सुचारु रूप से संचालित हो इसके लिए सभी की जवाबदेही तय करने की जरूरत है. मालूम हो श्री सहाय के यहां पदस्थापन के उपरांत उनकी अध्यक्षता में बोर्ड की यह पहली समीक्षा बैठक थी.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ मुरारी झा ने विभिन्न समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी निलिसा कुमारी ने कहा कि आवंटन हेतु सरकार को पत्र प्रेषित किया जा चुका है. मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक एम रहमान ने बोर्ड द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन शीघ्र कराने की बात कही.
बैठक में मुख्य रूप से सीजेएम मो तौफिक अहमद, जेजे बोर्ड के प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट सह प्रभारी न्यायाधीश संदीप निशित बाड़ा, एलपीओ मनोज कुमार सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी, जेजे बोर्ड की सदस्या स्मिता कुमारी, सीडब्ल्यू के सदस्य कमलेश प्रसाद कमलेश, पुलिस निरीक्षक कपिलदेव सिंह, वरीय अधिवक्ता इसीदोर केरकेट्टा, संजय कुमार व बिरसा मुंडा शामिल थे.