profilePicture

दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

चंदवा : कामता ग्राम निवासी शरीफ खां की पुत्री तरन्नुम प्रवीण ने चंदवा थाना में अपने पति नजमुद्दीन खान व सास सजीना बीवी (दोनों कामता, चंदवा) पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि 25 फरवरी 2011 को नजमुद्दीन खान ने अपहरण कर लिया था. मामला थाना पहुंचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 1:42 PM
चंदवा : कामता ग्राम निवासी शरीफ खां की पुत्री तरन्नुम प्रवीण ने चंदवा थाना में अपने पति नजमुद्दीन खान व सास सजीना बीवी (दोनों कामता, चंदवा) पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि 25 फरवरी 2011 को नजमुद्दीन खान ने अपहरण कर लिया था. मामला थाना पहुंचा था. वह जेल भी गया था.
जेल से आने के बाद ग्रामीणों व परिजनों के समझाने के बाद 21 जुलाई 2011 को हमलोगों की शादी करा दी गयी. शादी के कुछ दिन बाद ही पति व मेरी सास मुझे दहेज के लिये परेशान करने लगे. पिता के पास से दो लाख रुपये लाने की जिद करने लगे. मारपीट भी शुरू कर दी. गांव में पंचायत बैठायी गयी. कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर से वहीं हालात हो रहे है. मेरे बच्चे को भी अपने पास रख लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version