चंदवा : फिर टूटा कुसुम नदी का पुल
चंदवा. सासंग-सेरक-गुरतुूर पथ पर स्थित कुसुम नदी पर बना पुल तेज बारिश व पानी के दबाव के कारण फिर टूट गया. मालूम हो कि निर्माण काल से यह पुल अब तक पांच बार टूट चुका है. हर बार मरम्मती के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. तत्कालीन उपायुक्त केके सोन के समय इस पुल के […]
चंदवा. सासंग-सेरक-गुरतुूर पथ पर स्थित कुसुम नदी पर बना पुल तेज बारिश व पानी के दबाव के कारण फिर टूट गया. मालूम हो कि निर्माण काल से यह पुल अब तक पांच बार टूट चुका है. हर बार मरम्मती के नाम पर खानापूर्ति की जाती है.
तत्कालीन उपायुक्त केके सोन के समय इस पुल के निर्माण में करीब नब्बे लाख रुपये खर्च किये गये थे. इसके संवेदक योगेंद्र साहू थे. निर्माण काल के पहले वर्ष में पुल बह गया. वहीं दूसरी ओर प्रशासन हर साल इस संवेदक को काली सूची में डालने की बात कहते है लेकिन इस दिशा में भी काम नहीं किया जाता है. बारिश के बाद पुल की मरम्मत कर खानापूर्ति की जाती है, इस पूल से मासियातू, सेरक, रजवार, बालू, चेताग समेत दर्जनों गांव जुड़ते हैं. इसके ध्वस्त होने से दर्जनों गांव का संपर्क चंदवा व बालूमाथ प्रखंड से टूट गया है. इस वजह से लोग प्रभावित हैं.
पिछले साल भी बारिश में पुल का एक खंभा ध्वस्त हो गया था. उपायुक्त के निर्देश पर अभियंताओं की एक टीम ने पुल का निरीक्षण कर मरम्मती का आदेश संवेदक को दिया गया था. किसी तरह मरम्मत कर कामचलाऊ पुल तैयार किया गया. क्षेत्र की जनता ने मामले की जांच कराने व पुल का निर्माण फिर से कराने की मांग विधायक प्रकाश राम से की है.