10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध व पूल टूटे, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल नष्ट

25 लाख की लागत से दोकनाही पुल निर्माण के दो साल बाद ही बह गया मोंगर समेत दर्जनों गांव से जोड़नेवाली औरंगा नदी का पुल बीच से धंसा लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय को मोंगर समेंत दर्जनों गांव से जोड़ने वाली औरंगा नदी का पुल बीच से धंस गयी है. वहीं जवाहर नवोदय रोड स्थित […]

25 लाख की लागत से दोकनाही पुल निर्माण के दो साल बाद ही बह गया
मोंगर समेत दर्जनों गांव से जोड़नेवाली औरंगा नदी का पुल बीच से धंसा
लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय को मोंगर समेंत दर्जनों गांव से जोड़ने वाली औरंगा नदी का पुल बीच से धंस गयी है. वहीं जवाहर नवोदय रोड स्थित औरंगा नदी पुल के पास बालू कटाव होने के कारण पुल का स्तंभ अपने जगह से खिसक गया है. शहर के बाजारटांड़ स्थित जायत्री नदी में बन रहे पुल के डायवर्सन के ऊपर से पानी बहने के कारण रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच 75) तकरीबन तीन घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान कई बार शहर के बाइपास चौक में जाम लग गया. डायवर्सन बाधित होने के कारण वाहनों का परिचालन बाइपास चौक से वाया गांधी इंटर काॅलेज-माको रोड तक किया गया. जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय स्थित औरंगा नदी पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पुल पर यातायात रोक दिया गया है.
बालूमाथ. बालूमाथ प्रखंड में तीन दिनों से लगातार तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं कई बांध व पूल टूटने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गयी है. सरकार का करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है.
बालूमाथ–चतरा एनएच 99 मुख्य पथ मकईयाटांड़ के समीप बन रहे पुल के डायवर्सन में बुधवार को बहुत अधिक बारिश होने के कारण डायवर्सन पुल पर लगभग चार से पांच फिट पानी ऊपर होने के कारण लगभग पांच घंटे आवागमन बाधित रहा. वही इसी डायवर्सन में पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से एक ट्रक जेएच05ए क्यु6376 पलट गया. वहीं जिला परिषद द्वारा बनाये गये 25 लाख की लागत से दोकनाही पुल बनने के दो साल बाद ही बह गया. जबकि मुरपा से बुचवाटाड़ पथ पर बना पुल भी बह गया. बारा ग्राम के झरना बांध टूटने से 100 एकड़ में लगे धान की खेती भी बरबाद हो गयी. हेबना ग्राम के खरचा अहरा बांध के टूटने से लगभग 50 एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गयी. जिलंग के इटके बांध टूटने से खेत में लगे धान का आंशिक बरबादी हुई है. वहीं बारा ग्राम निवासी सोमर महतो के मिट्टी के घर गिरने से घर में रखे लगभग दस हजार रुपये का नुकसान हुआ है. मारंगलोइया ग्राम निवासी मुनिया देवी पति बाबूलाल उरावं का घर गिरने से लगभग 15 हजार रुपये का सामना बरबाद हुआ है.
सेरेगाड़ा पुंडरलावा पथ पर बने कलवर्ट बह जाने से आवागमन बाधित हो गया. वहीं पुंडुरलावा के जुगना डेम टूटने से 20 एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गयी. तेज हवा चलने के कारण दर्जनों पेड़ टूटने का समाचार मिला है. जबकि बालूमाथ बारियातू व हेरहंज प्रखंड के 174 गांवों में एक सप्ताह से बिजली नहीं है. इससे तीनों प्रखंड के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. समस्या की गंभीरता को देखते हुए भी सभी जनप्रतिनिधि मौन हैं.
बरवाडीह. लगातार बारिश से बुधवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा. अत्याधिक बारिश से जहां गांव का संपर्क मुख्यालय से कट गया वही प्रखंड के अधिकांश नदी व नाले उफान पर हैं. तेज बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल रहा वहीं मजदूर वर्ग के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. सभी क्षेत्रों में काम पूरी तरह ठप देखा गया. जहां बारिश का पानी बरवाडीह बाजार के कई घरों में घुसने से लोग परेशान रहें, वहीं यात्री बस का परिचालन भी ठप रहा. प्रखंड के गणेशपुर, अंबाटीकर समेत एक दर्जन गांवों के लोग मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं. केड रबदी गांव में औरंगा नदी का पानी पूरी तरह उफान पर है. ग्रामीण क्षेत्र में मकानों के चूने से भी लोग परेशान हैं. प्रखंड कार्यालय के अधिकांश कार्यालय, प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकांश भवन के छत से पानी टपक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें