19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन, गोष्ठी समेत कई कार्यक्रम होंगे

उपायुक्त की अध्यक्षता में समारोह की तैयारी की समीक्षा की गयी लातेहार : लातेहार जिला का 13 वां स्थापना दिवस चार अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा. उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गयी. उन्होंने स्थापना दिवस समारोह सफल बनाने के लिए सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करने की […]

उपायुक्त की अध्यक्षता में समारोह की तैयारी की समीक्षा की गयी

लातेहार : लातेहार जिला का 13 वां स्थापना दिवस चार अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा. उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गयी. उन्होंने स्थापना दिवस समारोह सफल बनाने के लिए सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील जिला वासियों से की. चार अप्रैल को पूर्वाह्न् नौ बजे कारगिल पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 11 बजे समाहरणालय सभागार में सर्वधर्म सम्मेलन होगा.

इसके बाद चंदनडीह मध्य विद्यालय में जल छाजन संबंधित कार्यशाला एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जायेगा. तत्पश्चात बालिका उच्च विद्यालय परिसर में बेटी बचाओ को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन होगा. जबकि सदर अस्पताल परिसर में बंध्याकरण एवं एनीमिया कैंप लगाया जायेगा.

बहुउद्देश्यीय भवन में नि:शक्तता पर कार्यशाला एवं नि:शक्तता पहचान पत्र बनाये जायेंगे. संध्या सात बजे से जिला स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्‍चों के अलावा पाजेब (रांची) एवं स्थानीय स्वर संगम म्यूजिकल्स के कलाकार भाग लेंगे. तीन व चार अप्रैल की रात सभी सरकारी भवन एवं कार्यालयों को लाइट बत्ती से सजाने का भी निर्णय लिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, अनुमंडल पदाधिकारी शकील अख्तर, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, नजारत उप समाहर्ता नागेंद्र सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी मीना कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार जायसवाल, स्वर संगम के आशीष टैगोर व अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण : बैठक के उपरांत उपायुक्त ने जिला स्टेडियम का निरीक्षण किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम यहीं होना है. उन्होंने व्यवस्था संबंध कई दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें