जीप व ट्रेलर में टक्कर चार मरे

चंदवा (लातेहार) : चंदवा थाना क्षेत्र के गुंजराई यात्री शेड के समीप ट्रेलर (चेचिस) व कमांडर जीप के बीच हुई टक्कर में दो मासूम समेत कुल चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में उपचार के बाद सभी को रिम्स रेफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 8:02 AM

चंदवा (लातेहार) : चंदवा थाना क्षेत्र के गुंजराई यात्री शेड के समीप ट्रेलर (चेचिस) व कमांडर जीप के बीच हुई टक्कर में दो मासूम समेत कुल चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में उपचार के बाद सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

उक्त चेसिस टाटा से दिल्ली जा रहा था. वहीं कमांडर जीप लातेहार से चंदवा आ रहा था. चेचिस चालक चंद्रमसी रंधावा ने बताया कि उसे नींद आ गयी और दुर्घटना

हो गयी. जीप पर करीब 20 लोग सवार थे. घायलों में सुजीत व मीना देवी, हरेंद्र सिंह (चंदवा), विकास, छठू भुइयां, शहीद अंसारी व गुड्डू भुइयां (सभी अम्बावाटीकर, लातेहार), नरेश गंझू (चेटर), विनीता देवी (माल्हन), चंद्रमसी रंधावा (टाटा) शामिल है.

Next Article

Exit mobile version