उग्रवादियों ने सपा कार्यकर्ताओं को पीटा
चंदवा : उग्रवादियों ने बुधवार दोपहर सोंस गांव में संजय नायक के घर के समीप चुनावी बैठक कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई की. तीन घायलों को रिम्स रेफर किया गया. चंदवा थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. सपा कार्यकर्ता दीपू सिन्हा के नेतृत्व में मो सरफराज (चंदवा), विनोद […]
चंदवा : उग्रवादियों ने बुधवार दोपहर सोंस गांव में संजय नायक के घर के समीप चुनावी बैठक कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई की. तीन घायलों को रिम्स रेफर किया गया. चंदवा थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
सपा कार्यकर्ता दीपू सिन्हा के नेतृत्व में मो सरफराज (चंदवा), विनोद यादव, नवल किशोर यादव, नंद लाल यादव(सासंग) व रामू उरांव (कीता) बाइक से सोंस गांव पहुंचे थे. गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद सभी संजय नायक के घर में बैठक कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन उग्रवादी वहां पहुंचे. उन्होंने बारी-बारी से दीपू, सरफराज व विनोद की डंडे से पिटाई की.
अन्य लोगों के साथ भी हाथापाई की सूचना है. भुक्तभोगियों के मुताबिक, तीनों लोग अत्याधुनिक हथियार से लैस थे. एक उग्रवादी वरदी में था. मारपीट के बाद उग्रवादियों ने सात मोबाइल सेट व पांच हजार रुपये छीन लिये. इन लोगों को इलाके में दुबारा नहीं आने की चेतावनी दी. घटना में शामिल संगठन व कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद से अन्य दलों के कार्यकर्ता दहशत में हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान यह पहली घटना है.