निर्देश: उपायुक्त ने डीपीटी की समीक्षा की, हर हाल में 20 तक बच्चों का खाता बैंकों में खोलें

लातेहार: उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने बैठक में शिक्षा एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों को कार्य का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गलत करने वालों को सीधे जेल जाना पड़ेगा. बैठक में बच्चों का खाता बैंक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 1:05 PM

लातेहार: उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने बैठक में शिक्षा एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों को कार्य का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गलत करने वालों को सीधे जेल जाना पड़ेगा.

बैठक में बच्चों का खाता बैंक में धीमी गति से खोले जाने पर नाराजगी जताते हुए विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने 20 अगस्त तक बैंक में बच्चों का खाता खोलने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने अच्छे कार्य करने वाले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों का बंद वेतन चालू करने एवं प्रशस्ति पत्र देने की भी बात कही.

उन्होंने बैठक में बालूमाथ की स्थित काफी खराब होने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर प्रपत्र ‘क’ गठित करने का आदेश दिया. बैठक में उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक बीइइओ विद्यालयों की जांच करें. बैठक में उपायुक्त के बेंच डेस्क की आपूर्ति की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद उपायुक्त श्री गुप्ता ने गलत ढंग से बेंच डेस्क आपूर्ति करने वाले दलालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत बने विद्यालय के भवनों की सूची व फोटो दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला कमेटी बनाकर सभी भवनों की जांच करने का आदेश दिया गया.

बैठक में बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लिए सभी बीइइओ को तीन दिनों के अंदर कल्याण विभाग में सूची उपलब्ध करवाने व आधार कार्ड समेत अन्य कागजात जमा करने का आदेश दिया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर, डीएसइ मसुदी टुडु, एडीपीओ रोज मिंज समेत प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version