15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी धर्म के लोग एक-दूसरे से करें मुहब्बत : मौलाना सादिक

हुसैनाबाद: शहर के उर्दू मवि परिसर में एपीजे अब्दुल कलाम फैंस यूथ क्लब के तत्वावधान में सांप्रदायिक सदभावना परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकम की अध्यक्षता समाज सेवी शेर अली व संचालन मौलाना सैयद मुसवी रजा ने किया. मुख्य अतिथि रूप में इरान से आये मौलाना सादिक हुसैन रिजवी ने कार्यक्रम की संबोधित करते […]

हुसैनाबाद: शहर के उर्दू मवि परिसर में एपीजे अब्दुल कलाम फैंस यूथ क्लब के तत्वावधान में सांप्रदायिक सदभावना परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकम की अध्यक्षता समाज सेवी शेर अली व संचालन मौलाना सैयद मुसवी रजा ने किया.

मुख्य अतिथि रूप में इरान से आये मौलाना सादिक हुसैन रिजवी ने कार्यक्रम की संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों को एक-दूसरे धर्मों के लोगों से मुहब्बत करनी चाहिए .क्योंकि प्यार में बहुत बड़ी ताकत होती हैं. सांप्रदायिक सद्भव राष्ट्रीय एकता व शांति को बढ़ावा देने का काम करती है. आज हमारे देश में जाति व धर्म के नाम पर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ती जा रही है. इस माहौल को हमें सभी जाति और धर्म से ऊपर उठ कर आगे आने की जरूरत है.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बीके कुसुम ने कहा कि ईश्वर एक हैं. लेकिन रास्ते अनेक हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म में एक-दूसरे से नफरत नहीं, बल्कि प्रेम का संदेश दिया गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवी शेर अली ने कहा की सदभावना का मतलब होता है, अच्छी नियत. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना तहजीबुल हसन, एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, आरक्षी निरीक्षक प्रभाकर सिंह, कर्नल संजय सिंह, अब्बुनसर सिद्दीकी, अशोक प्रसाद कश्यप, प्रकाश अग्रवाल, एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, पंचम खान, अंगद किशोर, जुबैर अहमद, तक्की रिजवी, सैयद फिरोज के अलावा कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान की गयी. क्लब के सदस्यों ने कई
लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें