हाइवा की चपेट में आया युवक, मौत ग्रामीणों ने वाहन फूंका पथराव में दारोगा घायल
बालूमाथ/चंदवा (लातेहार): हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार मिथिलेश यादव (24) की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे रांची-बालूमाथ पथ स्थित चितरपुर गांव के पास हुई. मृतक भैसादोन निवासी रूपलाल यादव का पुत्र था. परिजनों को नौकरी और मुआवजा देने, बालूमाथ में नो इंट्री लगाने की मांग को […]
बालूमाथ/चंदवा (लातेहार): हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार मिथिलेश यादव (24) की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे रांची-बालूमाथ पथ स्थित चितरपुर गांव के पास हुई. मृतक भैसादोन निवासी रूपलाल यादव का पुत्र था. परिजनों को नौकरी और मुआवजा देने, बालूमाथ में नो इंट्री लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया.
पुलिस ने जाम को बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने हाइवा में आग लगा दी. पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया. ग्रामीणों ने भी पुलिस पर पथराव किया, जिससे चंदवा थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय, मकईयाटांड़ पिकेट प्रभारी आरडी राम, बालूमाथ एएसआइ कुबेर कुमार देव समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. थानाप्रभारी कमलेश्वर पांडेय और आरडी राम को रिम्स भेजा गया है. वहीं एएसआइ कुबेर का पीएचसी में इलाज हो रहा है.
पुलिस ने फायरिंग की : ग्रामीणों के अनुसार, पथराव व लाठीचार्ज के बीच पुलिस ने लगभग 20–25 चक्र हवाई फायरिंग की, तब जाकर घटना पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पाकर रात में ही लातेहार एसपी धनंजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व ग्रामीणों से वार्ता कर सड़क जाम हटाया.
लाठीचार्ज में कई घायल
पुलिस की लाठीचार्ज से कलटू यादव, राजेश यादव, कलेन्द्र यादव समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये.