बटन दबाते ही मिलेगी न्यायिक जानकारी

लातेहार: लातेहार व्यवहार न्यायालय परिसर में जजशिप में चल रहे सभी प्रकार के मुकदमों की जानकारी लोगों को देने के लिए क्योक्स की स्थापना की गयी. कंप्यूटर मशीन का विधिवत उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय ने किया. श्री सहाय ने कहा कि मुकदमों के सिलसिले में कोर्ट में आने वाले नागरिकों समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 12:54 PM
लातेहार: लातेहार व्यवहार न्यायालय परिसर में जजशिप में चल रहे सभी प्रकार के मुकदमों की जानकारी लोगों को देने के लिए क्योक्स की स्थापना की गयी. कंप्यूटर मशीन का विधिवत उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय ने किया.

श्री सहाय ने कहा कि मुकदमों के सिलसिले में कोर्ट में आने वाले नागरिकों समेत अधिवक्ताओं को नि:शुल्क जानकारी इस मशीन के माध्यम से मिलेगी. श्री सहाय ने आगे बताया कि मामलों के आदेश, जजमेंट आदि की प्रति भी इस मशीन से नि:शुल्क डाउनलोड की जा सकती है.

मौके पर सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेशानंद मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो तौफिक अहमद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीयूष श्रीवास्तव, प्रभारी न्यायाधीश एसएन बाड़ा, न्यायिक दंडाधिकारी अक्षत श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, अध्यक्ष अरूण कुमार द्विवेदी, सचिव वृंद कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार, पंकज कुमार, लाल अरविंद नाथ शाहदेव, अनिल ठाकुर, सुनील कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, अब्दुल सलाम, सुधीर सिंह, मो फिरोज, प्रेम सिन्हा, राजीव उपाध्याय, नवखेज, बी कुशवाहा, अभय कुमार, मनोज जेडिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version